बेंगलुरु। कप्तान सुनील छेत्री की हैट्रिक की मदद से पहली बार टूर्नामेंट में खेल रही बेंगलुरु एफसी ने रविवार को यहां एफसी पुणे सिटी को 3-1 से हराकर इंडियन सुपरलीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। छेत्री ने 15वें, 65वें (पेनल्टी) और 89वें मिनट में गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
छेत्री ने शुरू में ही बेंगलुरु को बढ़त दिलाकर पुणे को दबाव में ला दिया था। उन्होंने 15वें मिनट में उदांता कुमार के दाएं छोर से दिए गए क्रॉस पर हेडर से यह गोल किया। इस गोल से बेंगलुरु पहले हॉफ में 1-0 से आगे रहा। पुणे ने दूसरे हॉफ में वापसी की कोशिश की लेकिन तभी सार्थक गोलुई ने छेत्री को बाईलाइन के पास नीचे गिराया जिसके कारण बेंगलुरु को पेनल्टी मिली।
डेलगाडो ने छेत्री को लंबा पास दिया लेकिन भारतीय कप्तान ने अपने कौशल का बेजोड़ नमूना पेश करके इसे बड़ी खूबसूरती से गोल में बदलकर दर्शकों में अतिरिक्त जोश भर दिया। इस बीच लुका ने 82वें मिनट में फ्री किक पर खूबसूरत गोल करके एफसी पुणे की वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन जब टीम अंतिम क्षणों में बराबरी का गोल करने के लिए आतुर थी तभी छेत्री ने तीसरा गोल दागकर उसकी रही-सही उम्मीद भी समाप्त कर दी। (भाषा)