इस हार के बाद एटीके नौवें स्थान पर ही बना हुआ है। कप्तान के इस दर्शनीय गोल से पहले भी हालांकि बेंगलुरु ने मौके बनाए थे। वह 33वें मिनट में गोल करने के करीब आई थी। इडू गार्सिया फ्रीकिक पर जुआनान को क्रास पास दिया, जिन्होंने अपने हेडर की मदद से उसे गोल में डालना चाहा। उनका यह प्रयास लगभग सफल भी हो गया था क्योंकि एटीके के गोलकीपर देबजीत मजूमदार के हाथों से फिसल कर गई, लेकिन पोस्ट से टकरा कर वापस आ गई।
राहुल भिके ने रिबाउंट पर गोल करने की कोशिश की, जिसे शंकर सामपिनग्राज ने क्लीयर कर दिया। दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी का खेल चल रहा था। एटीके स्टार जेक्विंहा ने उसके लिए 26वें मिनट में मौका बनाया। जेक्विंहा ने बाईं ओर से गेंद रोबिन सिंह को दी, जिन्होंने रुपर्ट नोनग्रम को दी जिन्हें बेंगलुरू के डिफेंस ने पकड़ लिया और मेहमान टीम के पास से गोल करने का मौका चला गया। (वार्ता)