सुनील छेत्री के पेनल्टी स्ट्रोक और हैडर के कमाल से भारत ने कंबोडिया को एशियाई क्वालिफायर्स में दी 2-0 से मात

गुरुवार, 9 जून 2022 (14:33 IST)
कोलकाता: भारत ने करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के दो गोल की बदौलत बुधवार को यहां साल्ट लेक स्टेडियम में एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के मैच में अपने से कम रैंकिंग वाले कंबोडिया को 2-0 से शिकस्त दी।

इन दो गोल से छेत्री के 81 गोल हो गये है, उन्होंने 14वें मिनट में पेनल्टी से और फिर 60वें मिनट में हेडर से दूसरा गोल कर 106वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय टीम को जीत दिलायी।
Koo App
The Biggest Legend of Indian Football: Sunil Chhetri  Too many records, achievements... #sunilchhetri #indianfootball #india - Sari krishnan (@KrishnanSari) 25 May 2022
हालांकि टीम अपने से 65 स्थान नीचे 171वें स्थान की कंबोडिया पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी थी, लेकिन उसे दो गोल के अंतर से ही हरा पायी।

अब भारतीय टीम क्वालीफायर के तीसरे दौर के ग्रुप डी में दूसरे मैच में 11 जून शनिवार को अफगानिस्तान के सामने होगी जिसकी रैंकिंग 150 है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी