सुशील की निगाह विश्व चैंपियनशिप पर

सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (00:38 IST)
नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक की तैयारियों के लिए इस साल सितंबर में अमेरिका में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप पर अपनी निगाहें लगा रखी हैं। सुशील अगले महीने दोहा में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। 
उन्होंने आज कहा कि वह लास वेगास में सात से 12 सितंबर के बीच होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले कुछ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। विश्व चैंपियनशिप 2016 के रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट भी है। 
 
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘हमारे महासंघ ने एशियाई चैंपियनशिप में जूनियर खिलाड़ियों को भी मौका देने का फैसला किया है और इसलिए मुझ सहित सीनियर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। 
 
सुशील ने कहा मैं निश्चित तौर पर विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लूंगा। मैं विश्व चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए कुछ प्रतियोगिताओं में भाग लूंगा। 
 
ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त सहित कई अन्य शीर्ष पहलवानों ने भी विश्व चैंपियनशिप पर निगाह लगा रखी है क्योंकि वे ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता से पहले चोटिल नहीं होना चाहते हैं। एशियाई चैंपियनशिप ओलंपिक क्वालीफाईंग प्रतियोगिता नहीं है। 
 
सुशील ने 2014 में ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 74 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें