प्रधानमंत्री तक जा सकता है सुशील-नरसिंह मामला

शुक्रवार, 13 मई 2016 (15:52 IST)
नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और देश को ओलंपिक कोटा दिला चुके नरसिंह यादव के बीच 74 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में ट्रॉयल कराने या न कराने का विवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक भी जा सकता है।

 
सुशील ने ट्रॉयल कराने को लेकर केंद्रीय खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को पत्र लिखा है, जो खुद यह कह चुके हैं कि उनका मंत्रालय भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। इस बीच डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि यह मामला प्रधानमंत्री तक भी जा सकता है।
 
बृजभूषण ने कहा कि यह मामला अभी सुलझने वाला नहीं है और मुझे लगता है कि यह प्रधानमंत्री तक जा सकता है। आगे जैसी परिस्थिति आती है और मुझे जो अधिकार प्राप्त हैं, उसे देखकर हम देशहित में ही कोई फैसला करेंगे। 
 
हालांकि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष ने गुरुवार को साफ शब्दों में कहा था कि जिस पहलवान ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है, वही ओलंपिक में जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि कुश्ती महासंघ की तरफ से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को रियो ओलंपिक के लिए पहलवानों की जो सूची भेजी गई है, उसमें 74 किग्रा वर्ग में सुशील का नाम नहीं है और बृजभूषण के बयान के बाद सुशील के लिए ओलंपिक रास्ते बंद माने जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सुशील ने खेलमंत्री को पत्र लिखकर उनका दरवाजा खटखटाया है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें