सुशील अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी, पीडब्ल्यूएल की टीमें तय
रविवार, 24 दिसंबर 2017 (18:24 IST)
नई दिल्ली। ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाले सुशील कुमार पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में जहां अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे, वहीं विभिन्न फ्रेंचाइजी ने रियो ओलंपिक के 10 पदक विजेताओं ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
पीडब्ल्यूएल की नीलामी के बाद सभी 6 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम तय कर दी है। सुशील को दिल्ली सुल्तांस ने 55 लाख रुपए में खरीदा। वे इस लीग में सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विदेशी खिलाड़ियों में विश्व चैंपियन जॉर्जिया के पेट्रोशिविली गेनो को पंजाब रॉयल्स ने 50 लाख रुपए में शामिल किया।
भारतीय खिलाड़ियों में दूसरी सबसे बड़ी बोली विनेश फोगाट (यूपी दंगल, 40 लाख रुपए) की लगी। उनके बाद साक्षी मलिक (मुंबई महारथी, 39 लाख), गीता फोगाट (28 लाख, यूपी दंगल) और बजरंग पूनिया (25 लाख, यूपी दंगल) का नंबर रहा।
विदेशी खिलाड़ियों में दूसरी सबसे बड़ी बोली ईरान के पूर्व विश्व चैंपियन ईरान के हसन रहीमी (46 लाख, हरियाणा हैमर्स) और ओलंपिक व विश्व चैंपियन अमेरिका की हेलन मारोलिस (44 लाख, हरियाणा हैमर्स) की रही। रूस के ओलंपिक चैंपियन सोसलान रामोनोव को 38 लाख रुपए में मुंबई महारथी ने अपनी टीम में शामिल किया।
पहलवानों की इस नीलामी में 2 मौजूदा ओलंपिक चैंपियन (हेलन मारोलिस और रोसलान रामोनोव) सहित रियो ओलंपिक के 10 पदक विजेताओं को शामिल किया गया जबकि 3 मौजूदा विश्व चैंपियनों (हाजी अलीयेव, हेलन मारोलिस और पेट्रोशिवली गेनो) सहित विश्व चैंपियनशिप के 10 मौजूदा पदक विजेता विभिन्न टीमों का हिस्सा बने।
इनके अलावा 4 महाद्वीपीय चैंपियन और कुल 20 से ज्यादा ओलंपियन पहलवानों को सभी 6 टीमों में शामिल किया गया। इनमें भारत के ओलंपियन गीता, विनेश, संदीप तोमर, साक्षी मलिक और सुशील शामिल हैं। लीग में पहली बार चीन, फ्रांस, हंगरी, किर्गिस्तान, मिस्र (इजीप्ट) और लातविया की टीमों के पहलवान इस लीग का हिस्सा बनेंगे।