नई दिल्ली। डैफलम्पिक पदक विजेता पहलवानों को सम्मानित करने में दोहरे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार आगे आए हैं और उन्होंने उन्होंने इन खेलों में पदक जीतने वाले पहलवानों वीरेन्द्र और अजय को यहां छत्रसाल स्टेडियम में सम्मानित किया। वीरेन्द्र ने हाल में तुर्की में हुए डैफलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था जबकि अजय को कांस्य पदक हासिल हुआ था। दोनों पहलवान गुरु हनुमान अखाड़े में अभ्यास करते हैं।