एमेच्योर तैराकी संघ (एएसए) ने मुस्लिम महिला खेल फाउंडेशन के अनुरोध पर तैराकी की पोशाक की नियमों में ढील देते हुये देश में मुस्लिम महिलाओं को ढीला ढाला पूरे शरीर को ढकने वाला तैराकी की पोशाक (स्विमसूट) पहनकर तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी। हालांकि यह नए दिशा निर्देश इंग्लैंड में सिर्फ एमेच्योर प्रतिस्पर्धाओं में ही लागू होंगे।
अब तक ओलंपियन द्वारा पूरे शरीर को ढकने वाले पाेशाक को पहनने पर प्रतिबंध लगा हुआ था क्योंकि इससे शरीर को पानी में तैरने में मदद मिलती है और इससे प्रदर्शन में सुधार होता है। नए नियम के मुताबिक अगर रैफरी को लगता है कि पहनावे से तैराकों के प्रदर्शन में किसी तरह की मदद मिल रही है तो नियम बदला भी जा सकता है। (वार्ता)