सिडनी। एश्ले बार्टी ने धीमी शुरुआत के बाद ऑल ऑस्ट्रेलियन सेमीफाइनल मुकाबले में डारिया गैवरिलोवा को 3-6, 6-4, 6-2 से पराजित कर शुक्रवार को सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट फाइनल में प्रवेश कर लिया।
21 साल की बार्टी ने 1 घंटे 58 मिनट तक चले मुकाबले में रूस में जन्मीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गैवरिलोवा को मात दी। बार्टी ने पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और नौवें गेम में विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की जिसके बाद गैवरिलोवा डबल फॉल्ट कर बैठीं और गुस्से में अपना रैकेट भी तोड़ दिया।