उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन रेड्डी का बहुत अच्छा विजन है, खेल के विकास में दो चीजें महत्वपूर्ण होती हैं, पहली पहले कोचिंग और उसके साथ अंपायरिंग। इसमें भी हमें एचवीआर ग्रुप का सहयोग मिलेगा। इससे हम प्रोफेशनल कोचिंग की सुविधाओं को बेहतर बना सकेंगे, ताकि हमने जिन प्रतिभाओं को खोजा है, उन्हें तराशा जा सके। हमारे पास टेक्निकल अंपायर्स हैं, रैफरी हैं। हमारे यहां धनराजजी की मेहनत से देश में बहुत अच्छी संख्या में हमारे पास रैफरी और अंपायर हैं। कोचेस की जरूर देश में कमी है, जिसको कि हम पूरा कर रहे हैं।