नई दिल्ली। भारत में टेबल टेनिस को आगे ले जाने के उद्देश्य के साथ टेबल टेनिस लीग अल्टीमेट पिंग पोंग 13 से 30 जुलाई तक देश के तीन शहरों चेन्नई ,दिल्ली और मुंबई में खेली जाएगी। भारत में टेबल टेनिस को प्रमोट करने के लिए 11 इवन स्पोर्ट्स प्रा. लिमिटेड (ईएसपीएल) का गठन किया गया है। ईएसपीएल ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) और अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) के सहयोग से अल्टीमेट पिंग पोंग के आयोजन की घोषणा की।
पहला सत्र 13 से 30 जुलाई तक तीन शहरों चेन्नई, दिल्ली और मुंबई में खेला जाएगा जिसमें छ: फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेंगी। पहले दो चरण चेन्नई और दिल्ली में खेले जाएंगे जबकि इसका फाइनल मुंबई में होगा। अल्टीमेट पिंग पोंग में 24 पुरुष और 24 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 48 विश्व स्तरीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें 24 भारतीय होंगे। हर फ्रेंचाइजी में आठ खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें दो भारतीय पुरुष और दो भारतीय महिला तथा दो विदेशी पुरुष और दो विदेशी महिला खिलाड़ियों को रखा जाएगा।