मांडविया ने कहा ,मुझे ग्वालियर आने की खुशी है क्योंकि यह दिवंगत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की कर्मभूमि रही है। देश खेलों के क्षेत्र में आगे बढ रहा है। भारत जब ओलंपिक 2036 की मेजबानी करेगा तो इसे खेलों में शीर्ष दस देशों में होना चाहिए।
उन्होंने कहा , और जब देश आजादी के सौ साल पूरे होने का 2047 में जश्न मनाएगा तो खेलों में शीर्ष पांच देशों में होना चाहिए। इसके लिए देश को विश्व स्तरीय कोचों का पूल और अभ्यास सुविधायें चाहिये । इसमें एलएनआईपीई (Lakshmibai National Institute Of Physical Education) ग्वालियर अहम भूमिका निभा सकता है। (भाषा)