टेलर ने तिहरी कूद में जीता तीसरा विश्व खिताब

शुक्रवार, 11 अगस्त 2017 (09:48 IST)
लंदन। दो बार के ओलंपिक चैंपियन अमेरिका के क्रिस्टियन टेलर ने तिहरी कूद स्पर्धा में अपना दबदबा कायम रखते हुए एक बार फिर से हमवतन विल क्ले को पछाड़ कर विश्व एथेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया।
 
27 वर्षीय टेलर ने अपने तीसरे प्रयास में 17.68 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण पर कब्जा जमाया। टेलर ने इससे पहले यूजीने में 18.19 मीटर की कूद तय की थी। इसके साथ ही वह इस स्पर्धा के पहले एथलीट बन गए हैं जिन्होंने तिहरी कूद स्पर्धा में तीन विश्व खिताब जीते हैं। उन्होंने इससे पहले 2011 में देगु में और 2015 में बीजिंग में यह खिताब जीता था।
 
टेलर ने बीजिंग और रियो ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीता था और उनके हमवतन विल क्ले वहां भी दोनों अवसरों पर टेलर को पछाड़ने में असफल रहे थे और दोनों बार उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। क्ले को इस बार भी रजत से संतोष करना पड़ा। क्ले ने पहले राउंड में 17.54 मीटर और दूसरे राउंड में 17.57 मीटर कूद तय की।
 
2008 के ओलंपिक चैंपियन पुर्तगाल के नेल्सन इवोरा ने 17.19 मीटर कूद के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें