बैंकॉक। राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा यहां शुरू होने वाले 1,20,000 डॉलर इनामी राशि के थाईलैंड ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे, जो मंगलवार से क्वालीफायर के साथ शुरू होगी।
7वें वरीय समीर का सामना मुख्य ड्रॉ में थाईलैंड के कंटाफोन वांगचारोन से होगा। युवा शटलर हर्षिल दानी, सी. रोहित यादव और श्रेयांश जैसवाल भी पुरुष एकल स्पर्धा में भाग लेंगे। महिला युगल में प्राजक्ता सावंत मलेशिया की झी किंग ली के साथ जोड़ी बनाएंगी और उनका सामना पावसम्प्रान और क्वांनचानोक सुदजाईप्रापरात की स्थानीय जोड़ी से होगा।
मिश्रित युगल में प्राजक्ता मलेशिया के योगेन्द्रन कृष्णन के साथ जोड़ी बनाएंगी और शुरुआती मैच में उनका सामना इंडोनेशिया के मारकिस किडो और अप्रियानी राहायु की जोड़ी से होगा। समीर जहां बैंकॉक में व्यस्त होंगे, उनके बड़े भाई सौरभ वर्मा की निगाहें लगातार तीसरे फाइनल पर लगी होंगी, जो व्लादीवोस्तक में 55,000 डॉलर इनामी राशि के रूस ग्रां प्री में खेलेंगे।
महिला एकल में तीसरी वरीय तन्वी लाड, अरुंधति पंतावने और रुथविका शिवानी गाडे भाग लेंगी। तन्वी और रुथविका को पहले दौर में बाई मिली है, अरुधंति का सामना रूस के अनास्तासिया शारापोवा से होगा।