भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, SAFF Championship से शुरु होगी परीक्षा

WD Sports Desk

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (12:43 IST)
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने सोमवार को संतोष कश्यप को राष्ट्रीय सीनियर महिला टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया। वह पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चाओबा देवी की जगह लेंगे।

ALSO READ: नीरज से गले मिलने के लिए बेताब यूरोप की लड़कियां, नंबर मांगने पर ऐसा रहा चोपड़ा का रिएक्शन [Video]

कश्यप का पहला टूर्नामेंट 17 से 30 अक्टूबर तक नेपाल के काठमांडू में होने वाली सैफ महिला चैंपियनशिप होगी।भारत की 29 सदस्यीय टीम चैंपियनशिप की तैयारी के लिए 20 सितंबर से गोवा में शिविर में हिस्सा लेगी।

भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कश्यप को आईलीग में कोचिंग का लगभग एक दशक का अनुभव है। उन्होंने मोहन बागान, आइजोल एफसी और मुंबई एफसी जैसे क्लबों को कोचिंग दी है।

कश्यप 58 वर्ष के हैं और इंडियन सुपर लीग में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और ओडिशा एफसी के सहायक कोच भी रह चुके हैं।कश्यप के साथ प्रिया पीवी सहायक कोच और रघुवीर प्रवीण खानोलकर गोलकीपर कोच होंगे।

 | The AIFF has appointed Santosh Kashyap as the new head coach of the Indian senior women's team. The team is preparing for the SAFF Women's Championship to be held in Kathmandu later this month. Priya PV will be the assistant coach. [MM] pic.twitter.com/ww96iUpW2I

— All About Indian Football  (@Indian_Footbal1) September 16, 2024
कश्यप ने एआईएफएफ की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देना हमेशा सम्मान की बात होती है। मैं एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे, तकनीकी समिति, तकनीकी विभाग और महासंघ के अन्य वरिष्ठ सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे सीनियिर राष्ट्रीय महिला टीम को कोचिंग देने का अवसर प्रदान किया।’’

ALSO READ: टी20 क्रिकेट में वापसी कर सकतें हैं जेम्स एंडरसन

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे टीम की मौजूद खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। वे सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन हमें तकनीकी रूप से सुधार करने की आवश्यकता है। मुझे विश्वास है कि मैं राष्ट्रीय शिविर के दौरान टीम के सदस्यों को आवश्यक सुझाव दे सकता हूं।’’

सैफ महिला चैंपियनशिप के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि पिछली सैफ चैंपियनशिप में परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे लेकिन इस बार सही रणनीति, दृष्टिकोण और निर्णय लेने की क्षमता के साथ हम खिताब फिर से जीत सकते हैं।’’(भाषा)

गोवा में भारतीय सीनियर महिला टीम के शिविर के लिए 29 खिलाड़ियों की सूची:

गोलकीपर: इलांगबाम पंथोई चानू, मोइरांगथेम मोनालिशा देवी, पायल रमेश बासुदे।

डिफेंडर: अरुणा बाग, डालिमा छिब्बर, जाबामनी टुडू, जूली किशन, लोइटोंगबाम आशालता देवी, मौसमी मुर्मू, एन स्वीटी देवी, संजू, सोरोखैबम रंजना चानू, वांगखेम लिनथोइंगंबी देवी, युमलेम्बम पकपी देवी।

मिडफील्डर: अंजना थापा, अंजू तमांग, डांगमेई ग्रेस, हेमम शिल्की देवी, करिश्मा पुरूषोत्तम शिरवोइकर, कार्तिका अंगमुथु, मनीषा, नाओरेम प्रियंगका देवी, नोंगमेइथेम रतनबाला देवी, संगीता बासफोर, सौम्या गुगुलोथ।

फॉरवर्ड: ज्योति, नगनगोम बाला देवी, रिम्पा हलदर, संध्या रंगनाथन।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी