राष्ट्रीय खेल पुरुस्कारों के लिए इस तारीख के बाद नहीं स्वीकारे जाएंगे आवेदन

सोमवार, 29 अगस्त 2022 (16:09 IST)
नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने 2022 राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिये ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख 20 सितंबर तय की।

वर्ष 2022 के लिये खेल पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित करने की अधिसूचना वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वाईएएस डॉट एनआईसी डॉट इन’ पर अपलोड की गयी।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ / भारतीय खेल प्राधिकरण / मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ / खेल संवर्धन बोर्ड / राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को इसी के अनुसार सूचित किया गया।

इस साल के बाद से आवेदन इसी प्रक्रिया के लिये समर्पित पोर्टल के जरिये ही आमंत्रित किये जायेंगे।

पुरस्कारों के दिशानिर्देशों के अनुसार योग्य आवेदकों को किसी व्यक्ति या अधिकारी की सिफारिशों के बिना खुद ही ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति है लेकिन पोर्टल ‘डीबीटीवाईएएस-स्पोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन’ पर ही ऐसा कर सकते हैं।

मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा, ‘‘पुरस्कार के लिये योग्य खिलाड़ियों के आवेदन पोर्टल ‘डीबीटीवाईएएस-स्पोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन’ पर ही 20 सितंबर 2022 को रात 11.59 तक जमा कर देने चाहिए। इस समय के बाद आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी