थॉम्पसन ने महिलाओं की 100 मीटर में स्वर्ण जीता

रविवार, 14 अगस्त 2016 (14:04 IST)
रियो डि जेनेरियो। जमैका की एलेन थॉम्पसन ने ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में हमवतन शैली अन फ्रेसर प्राइस का वर्चस्व खत्म करते हुए खिताब जीता।
 
थॉम्पसन ने 10.71 सेकंड का समय निकाला। अमेरिका की टोरी बोइ को रजत और फ्रेसर प्राइस को कांस्य पदक मिला जिन्होंने क्रमश: 10.83 सेकंड और 10.86 सेकंड का समय निकाला।
 
इसके साथ ही फ्रेसर प्राइस का खिताब की हैट्रिक का सपना भी टूट गया जिसने बीजिंग और लंदन खेलों में यह खिताब जीता था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें