रांची:भारत के तीन पैदल चालकों एथलीटों संदीप कुमार, राहुल और प्रियंका गोस्वामी ने इस वर्ष जुलाई अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तीनों यहां शनिवार को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पैदल चाल प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत ओलंपिक में जगह बनाने में कामयाब रहे।
वहीं राहुल ने एक घंटा 20 मिनट 26 सेकेंड में यह स्पर्धा पूरी कर दूसरे स्थान पर रहते हुए ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की। पुरुष 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे केटी इरफान शनिवार को दौड़ पूरी नहीं कर पाए, हालांकि वह मार्च 2019 में जापान के नोमी में एशियाई वाक इवेंट के दौरान ही टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर गए थे।
उत्तर प्रदेश की प्रियंका ने 20 किलोमीटर की दूरी एक घंटा 28 मिनट 45 सेकेंड में पूरी कर न केवल टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह बनाई, बल्कि भावना जाट के एक घंटा 29 मिनट 54 सेकेंड के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम किया। भावना जाट एक घंटा 32 मिनट 59 सेकेंड के साथ दौड़ पूरी कर दूसरे स्थान पर रही।