ओलंपिक ध्वज एक विशेष विमान से रियो से रवाना होकर जापान के हनेदा एयरपोर्ट पहुंचा जहां पर टोक्यो के गर्वनर यूरीको कोईके ने ध्वज थामा। ध्वज के स्वागत के लिए कोईके के साथ भारी संख्या में भीड़ भी मौजूद थी, जो ध्वज का दीदार करने के लिए काफी समय से एयरपोर्ट अपनी नजरें जमाये बैठे हुए थे।