एक ट्वीट के अनुसार, ‘हम स्पेनिश, कोरियाई, हिंदी और फ्रेंच में नए #टोक्यो2020 ट्विटर अकाउंट के शुरुआत की घोषणा करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।’ इसके मुताबिक, ‘#टोक्यो2020 में सिर्फ 158 दिन बाकी हैं। हम आपके साथ इस सफर पर जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’
इस नए हिंदी ट्विटर अकाउंट के 400 से ज्यादा फोलोअर्स हो चुके हैं। इसमें शीर्ष भारतीय खिलाड़ी जैसे एमसी मेरीकॉम, अभिनव बिंद्रा, पीवी सिंधू, लिएंडर पेस, महेश भूपति, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, सरदार सिंह, गगन नारंग, विजेंदर सिंह, हीना सिद्धू, किदाम्बी श्रीकांत, दीपा करमाकर, साक्षी मलिक और मनु भाकर शामिल हैं। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित किया जाएंगा।