उन्होंने शुरुआत 81.76 मीटर से की और हर थ्रो के साथ बेहतर स्कोर करते गए। उनका दूसरा प्रयास 82 मीटर और तीसरा 82.57 मीटर का था। नीरज ने ट्वीट किया, प्रतिस्पर्धा में लौटकर अच्छा लग रहा है। सभी को उनकी शुभकामनाओं और सहयोग के लिए धन्यवाद।
उन्होंने कहा, ‘मैने खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाला। मैं खुद को आजमाना चाहता था क्योंकि लंबे समय बाद यह मेरा पहला टूर्नामेंट था। मेरे पहले तीन थ्रो 81.82 के थे लेकिन मुझे लग रहा था कि कुछ कमी है जिससे पार पाना होगा। मुझे खुशी है कि मैने क्वालीफाई किया।’