Corona का कहर, टोकियो ओलंपिक स्थगित होने से लागत में 2.8 अरब का हुआ इजाफा
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (18:33 IST)
टोकियो। टोकियो ओलंपिक आयोजन समिति, टोकियो शहर प्रशासन और जापान सरकार के आंकड़ों के अनुसार खेलों को स्थगित किए जाने से लागत में 2.8 अरब की बढ़ोतरी हो सकती है। इस साल होने वाले ओलंपिक कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए, जो अब 23 जुलाई 2021 से होंगे।
बढी हुई लागत का दो-तिहाई 2 सरकारी एजेंसियों और एक तिहाई निजी तौर पर प्रायोजित आयोजन समिति को गया है। कोरोना महामारी से बचाव के उपायों पर करीब 92 करोड़ डॉलर खर्च होगा, जो सरकार वहन करेगी।
टोकियो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि वे 26 करोड़ डॉलर का आपात कोष बना सकते हैं ताकि अतिरिक्त लागत वहन की जा सके। टोकियो ओलंपिक की बढ़ती लागत को देखकर जनता में भी मतैक्य नहीं है कि महामारी के बीच इन खेलों की मेजबानी की जानी चाहिए या नहीं? (भाषा)