कोरोना वायरस अब तक दुनियाभर में 17 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच ज्यादातर देश व एथलीट चाहते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) अभी भी इस ऐलान से बचता नजर आ रहा था लेकिन मंगलवार की शाम को उसने इन खेलों को स्थगति करने का फैसला ले लिया।
अब ओलंपिक खेलों का आयोजन 2021 में गर्मियों में किया जाएगा। जापान के शीर्ष नेता आईओसी प्रमुख से बात की तो इस फोन कॉल में टोक्यो के गर्वनर यूरिको कोइके, आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी, ओलंपिक मंत्री सेइको हाशिमोतो भी जुड़े।