टोनी वॉर्नर बने चेन्नइयिन एफसी के गोलकीपर कोच

शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (16:40 IST)
चेन्नई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नइयिन एफसी ने कहा कि मौजूदा सत्र (2017-18) के लिए टोनी वार्नर को टीम का गोलकीपर कोच बनाया गया। 
 
वॉर्नर (43) टीम के मुख्य कोच जॉन ग्रेगरी, सहायक कोच मार्क्स लिल्लिस, सैय्यद साबीर पाशा और खेल वैज्ञानिक निएल्ल कलार्क के साथ जुड़ेगे। 
 
वॉर्नर को दो दशक से ज्यादा खेलने का अनुभव हैं जिसमें ज्यादातर समय उन्होंने इंग्लिश क्लबों को दिया है। लीवरपूल, हल सिटी और फुलहम के अलावा उन्होंने मिलवाल के लिए 200 से ज्यादा लीग मैच खेले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें