11 चीनी शहरों से गुजरेगी Asian Games की मशाल, 14 से लेकर 84 वर्ष का बुजुर्ग होगा शामिल

गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (13:39 IST)
चीन के Hangzhou हांगझू Asian Games एशियाई खेलों के लिए मशाल Torch relay रिले आठ सितंबर को वेस्ट लेक के पास शुरू होगी।हांगझू एशियाई खेलों के मुख्य मीडिया सेंटर में बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गयी। मशाल रिले अपने अंतिम चरण को पूरा करने के लिए 20 सितंबर को हांगझू लौटने से पहले झेजियांग प्रांत के 11 शहरों हुझोउ, जियाक्सिंग, शाओक्सिंग, निंगबो, झोउशान, ताइझोउ, वेनझोउ, लिशुई, जिंहुआ और क्यूझोउ से होकर गुजरेगी। रिले में कुल 2022 मशालधारक भाग लेंगे। इसके 14 वर्ष के किशोर लेकर 84 वर्ष बुजुर्ग शामिल होंगे।

Amazing venues. Look forward to the upcoming #Hangzhou #AsianGames. pic.twitter.com/WM7S3Rfp3X

— Hua Chunying  (@SpokespersonCHN) September 6, 2023
प्रत्येक स्थान पर रिले मार्गों का डिज़ाइन संबंधित शहरों की अनूठी विशेषताओं, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता है। मशाल रिले में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप से शामिल हैं। इससे पहले 15 जून को एशियाई खेल मशाल संग्रह समारोह के बाद ‘डिजिटल टॉर्चबियरर’ ऑनलाइन रिले गतिविधि शुरू की गई थी। आज तक 76 करोड़ से अधिक लोग एशियाई खेलों की ऑनलाइन मशाल रिले से जुड़े हैं, जिसमें ‘डिजिटल टॉर्चबियरर्स’ की संख्या 84 लाख से अधिक है।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी