टोनी ने कहा कि नडाल स्वभाविक रूप से रिकवरी कर रहे हैं और अब समय उनकी कलाई को मजबूती देना है। नडाल रियो में अपनी फार्म में लौटना चाहते हैं और यह उन्हें तैयारी में मदद करेगा। नडाल चोट के कारण फ्रेंच ओपन के बीच में ही हट गए थे जबकि विंबलडन से भी उन्होंने नाम वापस ले लिया है। नडाल फ्रेंच ओपन में नौ बार चैंपियन रह चुके हैं लेकिन कलाई में चोट के कारण वे दो राउंड के बाद ही हट गए थे।
विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी नडाल रियो ओलंपिक में खेलने के इच्छुक हैं। इससे पहले घुटने की चोट के कारण वे 2012 लंदन ओलंपिक में भी अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने नहीं उतर सके थे। गौरतलब है कि नडाल उद्घाटन समारोह में स्पेन के ध्वजवाहक होंगे। उनके साथ फ्रेंच ओपन चैंपियन गरबाइन मुगुरूजा भी होंगी। दोनों खिलाड़ी रियो के मिश्रित युगल में जोड़ी बना सकते हैं। (वार्ता)