ईएफएल ने बयान में कहा, ‘पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी या क्लब के कर्मचारी अब ईएफएल के दिशानिर्देशों के अनुसार स्वयं को पृथक रखेंगे और नेगेटिव पाए गए लोगों को ही मैदान पर ट्रेनिंग सुविधाओं के इस्तेमाल की स्वीकृति होगी।’ दूसरे टीयर की टीम फुलहम ने घोषणा की कि उसके दो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं।
लंदन के क्लब ने बयान में कहा, ‘दोनों खिलाड़ी, चिकित्सा गोपनीयता के कारण जिनके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है, लीग और सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार स्वयं को पृथक रख रहे हैं।’ काफी कम संख्या में खिलाड़ियों और कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने से लीग को दोबारा शुरू करने की उम्मीदों को बल मिला है। (भाषा)