यू मुंबा ने चोटी की टीम जयुपर पिंक पैंथर्स को पीटा

गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (22:10 IST)
बेंगलुरु। यू मुंबा ने राकेश कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत चोटी पर चल रही जयपुर पिंक पैंथर्स टीम को स्टार स्पोटर्स प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में गुरुवार को 29-23 से हरा दिया। मुंबा की यह आठ मैचों में पांचवीं जीत है और वे 27 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
दूसरी तरफ जयपुर पिंक पैंथर्स की नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वे 31 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर कायम हैं। यू मुंबा की तरफ से राकेश कुमार ने इस मैच में अपनी टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया। 
 
उन्होंने कुल सात अंक बटोरे। राकेश के बाद सुरेश कुमार दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिये छह अंक हासिल किये। मुकाबले में मुंबा की टीम को रेड से 16, डिफेंस से 10, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक हासिल हुआ।
 
जयपुर की तरफ राजेश नरवाल और कप्तान जसवीर सिंह सर्वोच्च स्कोरर रहे। नरवाल ने सात और जसवीर ने छ: अंक हासिल किए। पिंक पैंथर्स की टीम ने रेड से 15,डिफेंस से छह और दो अतिरिक्त अंक प्राप्त किये। (वार्ता)  

वेबदुनिया पर पढ़ें