इंडियन एसेस और यूएई के मुकाबले में सिर्फ इंडियन एसेस के रोहन बोपन्ना और फेलिसियानो लोपेज ही अपना सेट जीत पाए, बाकी 4 सेटों में उन्हें हार मिली। लीजेंड एकल में यूएई के थॉमस जोहानसन ने मार्क फिलिपोसिस को 26 मिनट में 6-3 से हराया। महिला एकल में मार्टिना हिंगिस ने कर्स्टन फ्लिपकेंस को 28 मिनट में 6-4 से पराजित किया।