ओल्ड ट्रेफर्ड में 2-0 की हार के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कमाल की वापसी की और अपने क्वार्टर फाइनल मिशन को मेजबान पीएसजी के घर में बखूबी अंजाम दिया। मार्कस रशफोर्ड ने स्टॉपेज टाइम में पेनल्टी पर गोल किया, जो उन्हें वीडियो रिव्यू प्रणाली (वार) के बाद मिली थी। रशफोर्ड का गोल मैनचेस्टर के लिए निर्णायक साबित हुआ, जिससे पहले तक दोनों टीमें औसत के हिसाब से 3-3 की बराबरी पर थीं।
स्टार मिडफील्डर पोल पोग्बा के निलंबन और नौ अन्य खिलाड़ियों की चोटों के कारण मैनचेस्टर के कार्यवाहक मैनेजर ओले गुनार सोल्कजाएर को इस मैच के लिए कम विकल्प ही मिले थे। इसके बावजूद मैच में दो मिनट बाद ही टीम को बढ़त मिल गई। बेल्जियम के फारवर्ड रोमेलू लुकाकू ने पीएसजी के थिलो केहरेर के खराब बैक पास का फायदा उठाया और कप्तान थिएगो सिल्वा को छकाते हुए गोल दाग मैनचेस्टर को 1-0 की बढ़त दिला दी।