अमादेउ ने आज सुबह मुंबई पहुंचने के बाद ने विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने कोलकाता में फुटबाल की दीवानगी के बारे में सुना है और मैं वहां गया भी हूं। यह काफी बड़ा स्टेडियम है और इसका इतिहास शानदार रहा हैं। जब से मैं यहां आया हूं, मैं फाइनल मैच का सपना देख रहा हूं।’
अंडर-17 विश्व कप में ब्राजील नाइजीरिया के बाद दूसरी सबसे सफल टीम है। टीम ने तीन बार इस खिताब को अपने नाम किया है। हालांकि 2003 के बाद अंडर-17 चैम्पियन नहीं बन पायी है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है अगर आप अंडर-17 विश्व कप का इतिहास देखेंगे तो अफ्रीका की टीमें दक्षिण अमेरिका और यूरोप से आगे रही है। उनकी कोई टीम सेमीफाइनल में जरूर पहुंचती है।’
उन्होंने कहा, ‘इस बार मुकाबला और भी कड़ा होगा। यूरोप की टीमों के अलावा अमेरिका और मैक्सिको टीमें भी काफी मजबूत है। खिताब के लिए कई टीमों के बीच मुकाबला है।’ भारतीय फुटबाल के बारे में उन्होंने कहा कि भारत ब्राजील जैसे देश से फायदा उठा सकती है। अगर दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो इसका फायदा भारतीय फुटबॉल को होगा। (भाषा)