मोरिनिगो ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा कि टीम ने तीसरे गोल के बाद सही में सुधार किया और हमें लगा कि उस गोल के बाद टीम संतुलित हो गई थी। हम जानते थे कि माली एक मजबूत टीम है, वे काफी तेज और शारीरिक रूप से काफी मजबूत थे। दूसरे हॉफ में हम उन्हें पछाड़ने में सफल रहे और खुश हैं कि हम उन्हें हरा सके।