फीफा ने कहा, ‘फीफा ने सात सहयोगी रैफरियों को चुना है, लेकिन पहली बार इसमें फीफा ने पुरूष टूर्नामेंट के लिए महिला रैफरियों को भी चुना है। संयुक्त तैयारियों में दिखे परिणाम और सुधारों से दिखा कि अब समय आ गया है जब एलीट महिला रैफरी अपने पुरुष साथियों के साथ पुरुष टूर्नामेंट में अधिकारी बनें।’
फीफा के रैफरी प्रमुख मासिमो बुसाका ने कहा, ‘हमें लगता है कि अब समय आ गया है जब एलीट महिला रैफरियों को फीफा के पुरुष टूर्नामेंट के साथ शामिल किया जाए। पिछले साल उन्होंने पुरुष मैच अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया था और अब हम उन्हें टूर्नामेंट में एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं।’ (भाषा)