अंडर-18 एशिया कप के लिए हॉकी टीम घोषित

सोमवार, 19 सितम्बर 2016 (23:14 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने 24 सितंबर से बांग्लादेश के ढाका में शुरु हो रहे पुरुषों के अंडर-18 एशिया कप टूर्नामेंट के लिए डिफेंडर नीलम संजीप जैस की अगुवाई में 18 सदस्‍यीय टीम की सोमवार को घोषणा कर दी।
एचआई के महासचिव मुश्ताक अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डिफेंडर नीलम संजीप जैस को कप्तान बनाया गया है जबकि हार्दिक सिंह को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 24 से 30 सितंबर तक ढाका में होगा। 
 
टीम इस प्रकार से है :
फारवर्ड : दिलप्रीत सिंह, मोहम्मद उमर, इबुंगो सिंह कोंजेन्गबम, सनी मलिक, शिवम आनंद, अभिषेक।
 
मिडफील्डर : धर्मेंद्र सिंह, कुंवर दिलराज सिंह, रविचंद्र सिंह मोईरंगथेम, किशोर आर्य, हरीश मुतागर।  
 
डिफेंडर : नीलम संजीप जैस (कप्तान), हार्दिक सिंह (उपकप्तान), विधान पटेल, हर्षदीप कपूर, शिवम आनंद। गोलकीपर- पंकज कुमार रजक, तनुज गुलिया। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें