US Open 2024: बोपन्ना और भांबरी अगले दौर में, बालाजी बाहर

WD Sports Desk

शनिवार, 31 अगस्त 2024 (16:32 IST)
US Open Tennis Tournament 2024 : भारत के युकी भांबरी (Yuki Bhambri) और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी (Albano Olivetti) की जोड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके ऑस्टिन क्राजिस्क (Austin Krajicek) और जीन जूलियन रोजर (Jean-Julien Roger here) को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के तीसरे दौर में जगह बनाई।
 
भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी ने अमेरिका के क्राजिसेक और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर की 15वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया।
 
यह केवल दूसरा अवसर है जब भांबरी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट (Grand Slam Tournament) के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2014 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी इसी चरण में पहुंचे थे।


ALSO READ: ICC से जारी टेस्ट फंड से क्रिकेट पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा : ग्रेव
रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और मैथ्यू एबडेन (Matthew Abden) की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी भी स्पेन के रॉबर्टो कार्बालेस बेना और अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया पर 6-2, 6-4 से जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंच गई है।
 
भारत के एक अन्य खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और अर्जेंटीना के उनके जोड़ीदार गुइडो आंद्रेओज़ी दूसरे दौर में न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूपस्की से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
 
भारत और अर्जेंटीना की जोड़ी दूसरे दौर के मैच में 6-7 (4), 4-6 से हार गई। वीनस और स्कूपस्की को सात ब्रेक प्वाइंट मिले जिसमें से उन्होंने एक को भुनाया। बालाजी और आंद्रेओज़ी सर्विस ब्रेक के अपने एकमात्र अवसर को भुनाने में असफल रहे। (भाषा) 

ALSO READ: जोस बटलर हुए कुमार संगकारा की स्टाइल के दीवाने, इंस्टाग्राम पर की तारीफ

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी