शिकागो। अमेरिकी फुटबॉल महासंघ की नई नीति के अनुसार उसके खिलाड़ियों को किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान राष्ट्रगान के समय खड़े होना जरूरी होगा। यह घोषणा मेगान रैपिनो के थाईलैंड के खिलाफ महिला मैत्री मैच से पहले राष्ट्रगान के समय घुटनों के बल बैठे रहने के 6 महीने बाद की गई है।