ह के कदम उठाना जरूरी है।
9 बार के ओलंपिक चैंपियन बोल्ट अगले महीने मेलबर्न में शुरू होने जा रही निट्रो एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हिस्सा बनेंगे जिसमें वे ऑल स्टार्स टीम की कप्तानी करेंगे। यह एथलेटिक्स खेलों में एक नया प्रयोग है जिसके लिए को ने बुधवार को अपना समर्थन जताते हुए कहा कि कि इस खेल को बहादुर और अलग तरह की सोच की जरूरत है।
इस स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें गैरपारंपरिक स्पर्धाएं होंगी। चैंपियनशिप में एथलेटिक्स की मध्य दूरी, बाधा रिले जैसी स्पर्धाओं को शामिल किया गया है, जो ओलंपिक जैसे खेलों में नहीं, एथलेटिक्स का हिस्सा नहीं है। आईएएएफ अध्यक्ष ने कहा कि कि नए प्रारूप की एथलेटिक्स चैंपियनशिप से लोगों में रोमांच पैदा होगा और इससे लोगों की इन खेलों में रुचि बढ़ेगी।