बोल्ट ने यहां 2009, 2010 और 2013 में पुरस्कार जीता था। उन्होंने चौथी बार खेलों का ऑस्कर कहे जाने वाला पुरस्कार जीता। इससे वे महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स तथा सर्फर केली स्लेटर की बराबरी पर आ गए।
बोल्ट ने पुरस्कार महान माइकल जॉनसन से हासिल किया जिन्होंने उन्हें अन्य लोगों के रिकॉर्ड नहीं तोड़ने की बात कही। इसके जवाब में बोल्ट ने कहा कि आपका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सॉरी। उन्होंने कहा कि इस शानदार पुरस्कार के लिए शुक्रिया। लारेस मेरे लिए बड़े पुरस्कारों में से एक है। यह मेरा चौथा पुरस्कार है और रोजर फेडरर जैसे दिग्गज के साथ इसकी बराबरी करना शानदार है। यह विशेष है। (भाषा)