7 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन 38 वर्षीय वीनस ने पहले सेट में 3-0 की बढ़त बनाई और दूसरे सेट में वह 5-3 से आगे थीं लेकिन दोनों बार वे बढ़त गंवाकर मैच हार गईं। 23 वर्षीय सक्कारी ने मैच में बेहतर खेल दिखाया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व की 49वें नंबर की सक्कारी ने यह मैच जीतने में 1 घंटे 43 मिनट का समय लिया।
ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को चौथी वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स से 6-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। वर्ष के चौथे खिताब की तलाश में लगी मर्टेन्स का सेमीफाइनल में 5वीं सीड रोमानिया की मिहेला बुजारनेस्कू से मुकाबला होगा। (वार्ता)