2020 का टोकियो ओलंपिक भी खेलूंगी : वीनस विलियम्स

शनिवार, 4 मार्च 2017 (19:21 IST)
न्यूयॉर्क। 7 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की वीनस विलियम्स का अभी रैकेट टांगने का कोई इरादा नहीं है और वे 2020 के टोकियो ओलंपिक में भी खेलना चाहती हैं।
वीनस 36 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थीं और वे अपनी छोटी बहन सेरेना के साथ अगले ओलंपिक में शिरकत करना चाहती हैं। वीनस ने कहा कि मैं अभी खेलना जारी रखना चाहती हूं मेरे अंदर खेलने की चाहत बनी हुई है। 
 
पूर्व नंबर 1 वीनस 2011 में एक ऐसी बीमारी का शिकार हो गई थीं जिसकी वजह से उन्हें थकावट और जोड़ों में दर्द होने लगा था। वीनस को इसके चलते 2011 के अमेरिकी ओपन से हटना पड़ा था लेकिन वीनस ने नए सिरे से खुद को तैयार किया और कोर्ट पर वापसी की।
 
वीनस ने 2012 सेरेना के साथ अपना 5वां विंबलडन युगल खिताब और लन्दन में अपना तीसरा ओलंपिक युगल खिताब जीता था। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा चुनौतियां पसंद करती हूं। चुनौतियां मुझे प्रेरित करती हैं। मैं रात में यह सोचते हुए सोना पसंद नहीं करती कि मैंने कोई चुनौती छोड़ तो नहीं दी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें