वीनस ने 2012 सेरेना के साथ अपना 5वां विंबलडन युगल खिताब और लन्दन में अपना तीसरा ओलंपिक युगल खिताब जीता था। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा चुनौतियां पसंद करती हूं। चुनौतियां मुझे प्रेरित करती हैं। मैं रात में यह सोचते हुए सोना पसंद नहीं करती कि मैंने कोई चुनौती छोड़ तो नहीं दी। (वार्ता)