टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने कहा कि दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी बेलारूस की अजारेंका को पूरी सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विका की मौजूदा परिस्थिति कठिन है और हम हर तरह से उसकी मदद के लिए तैयार हैं। दो बार की चैम्पियन होने के नाते हमने उसे वाइल्ड कार्ड दिया है। उम्मीद है कि यहां जनवरी में हम उसे कोर्ट पर देखेंगे।