विजेंदर सरकारी कर्मचारी है और...

बुधवार, 1 जुलाई 2015 (17:34 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने बुधवार को ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह को चेतावनी दी कि यदि वह पेशेवर बनने के लिए राज्य सरकार से अनुमति नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) के के शर्मा ने कहा, 'वह (विजेंदर) सरकारी कर्मचारी है और वह किसी अन्य नौकरी को स्वीकार नहीं कर सकता है।
 
सरकार की अनुमति लिए बिना वह किसी अन्य जगह से पैसा कैसे स्वीकार कर सकता है।' उन्होंने कहा,'यदि वह अपनी मर्जी से ऐसा करता है तो फिर उनके लिए कार्रवाई की जा सकती है।' शर्मा ने कहा कि यदि विजेंदर सरकार से अनुमति नहीं लेते हैं तो उन्हें सेवामुक्त कर दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि विजेंदर के पेशेवर बनने के बारे में हरियाणा पुलिस को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। आधिकारिक पुष्टि के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जा सकती है। देश के सबसे लोकप्रिय मुक्केबाज विजेंदर मंगलवार को एमेच्योर करियर को अलविदा कहकर पेशेवर बन गए थे। इससे वह अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक की दौड़ से भी बाहर हो गए।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें