विजेंदर ने शनिवार रात 'राजस्थान रम्बल' में अफ्रीकी चैंपियन अर्नेस्ट अमुजु को सर्वसम्मत फैसले से 100-90, 100-90, 100-90 से ध्वस्त करते अपने प्रोफेशनल करियर का परफेक्ट 10 पूरा किया था। विजेंदर ने अपनी लगातार 10वीं जीत हासिल कर अपने डब्ल्यूबीओ एशिया-पैसेफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताबों का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया जबकि अमुजु को अपने 26 मुकाबले में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
मुकाबला जीतने के बाद विजेंदर ने कहा कि मुझे यह मुकाबला जीतने की काफी खुशी है। मैं जानता था कि अमुजु एक मुश्किल मुक्केबाज है, यही वजह थी कि फाइट पूरे 10 राउंड तक चली। लेकिन मैं अपनी उस रणनीति पर डटा रहा, जो मेरे कोचों ने तैयार की थी जिससे मुझे मुकाबला जीतने में मदद मिली।
विजेंदर ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैंने साल का अंत जीत के साथ किया। अब मुझे अगले साल कम से कम 2 टाइटल बाउट कॉमनवेल्थ और विश्व खिताब के लिए खेलने का इंतजार रहेगा। चैंपियन मुक्केबाज ने साथ ही जयपुर के लोगों को इस मुकाबले को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने देशभर के अपने समर्थकों को भी धन्यवाद दिया। (वार्ता)