विजेन्दर के विजयी पंच से ढेर हुए चेका

शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (22:58 IST)
नई दिल्ली। भारत के सुपर स्टार प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेन्दरसिंह ने तंजानिया के पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका को शनिवार को तीसरे ही राउंड में नॉकआउट कर अपने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट खिताब का सफलता पूर्वक बचाव कर लिया।
 
प्रोफेशनल मुक्केबाजी के किंग बन चुके विजेन्दर की यह लगातार आठवीं जीत है। उन्होंने इसी स्टेडियम में गत 16 जुलाई को आस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड में जजों के एकमत फैसले से पराजित किया था, लेकिन इस बार उन्होंने चेका को तीसरे राउंड में 57 सेकंड गुजरते ही नाकआउट कर दिया।
 
विजेन्दर का पूर्व विश्व चैंपियन चेका के जबड़े पर ऐसा पंच पड़ा कि वे बुरी तरह लड़खड़ा गए और रेफरी ने उसी समय मुकाबला रोक दिया। विजेन्दर के मुकाबला जीतते ही स्टेडियम में मौजूद छ: हजार दर्शकों ने विजेन्दर की जीत का शंखनाद बजा दिया और हर तरफ तिरंगा लहराया जाने लगा। किसी को उम्मीद नहीं थी कि मुकाबला इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा। चेका के तमाम दावे धरे रह गए और विजेन्दर ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें 'सिंह इज किंग' कहा जाता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें