विजेंदर सिंह बने एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियन

शनिवार, 16 जुलाई 2016 (22:42 IST)
भारत के सुपर स्टार मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को 10 राउंड के बेहद जबर्दस्त और कांटेदार मुकाबले में शनिवार रात को जजों के एकमत निर्णय के आधार पर हराकर डब्ल्यूबीए एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
 

विजेन्दर ने लगभग 10 हजार दर्शकों से खचाखच भरे त्यागराज स्टेडियम में यह मुकाबला तीनों जजों के 98-92, 98-92 और 100-90 के निर्णय के आधार पर जीता। नॉकआउट किंग के नाम सेद मशहूर विजेन्दर इस मुकाबले में होप को नॉकआउट तो नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपनी लगातार सातवीं जीत हासिल कर ली।  दूसरी तरफ होप को 31 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ने विजेन्दर को कड़ी टक्कर दी और मुकाबला 10 राउंड तक खिंच दिया।

प्रधानमंत्री ने चैंपियन बनने पर विजेंदर को दी बधाई 

विजेंदर की जीत से भारत में पेशेवर मुक्केबाजी युग की नई शुरुआत

विजेंदर का हौसला बढ़ाने के मौजूद थीं हस्तियां : दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में विजेंदर का हौसला बढ़ाने के लिए कपिल देव, राहुल गांधी, मैरीकॉम, युवराज सिंह, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, राजीव शुक्ला  के अलावा कई  बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थीं। 

तेंदुलकर ने ट्वीट कर दी थी शुभकामनाएं :  फाइट शुरू होने से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय स्टार बॉक्सर विजेंद्र सिंह को गुड लक कहा था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें