गौड़ा, सीमा की 'खेल रत्‍न' के लिए सिफारिश

बुधवार, 6 मई 2015 (23:03 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक के एथलीट विकास गौड़ा और महिला वर्ग में रजत पदक विजेता सीमा पूनिया के नाम की इस साल के 'राजीव गांधी खेल रत्‍न' पुरस्कार के लिए सिफारिश की गई है। 
 
गौड़ा और इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सीमा के नाम की सिफारिश की भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने की है। इंचियोन में रजत पदक जीतने वाले गौड़ा उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें खेल मंत्रालय ने पिछले साल खेल रत्न की सूची में रखा था लेकिन चयन पैनल ने किसी भी खिलाड़ी को यह पुरस्कार नहीं देने का फैसला किया था। 
 
एएफआई ने इसके अलावा चार गुणा 400 मीटर की धाविका एमआर पूवम्मा, त्रिकूद के अरपिंदर सिंह, मध्यम दूरी की धाविका ओपी जैशा और सीमा के नाम की अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश की है। गौड़ा और सीमा के अलावा परा एथलीट एचएन गिरिशा और देवेंद्र झाझरिया के नाम सिफारिश भी खेल रत्‍न के लिए की गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें