विकास क्वार्टर फाइनल में, ओलंपिक में जगह बनाने के करीब

बुधवार, 22 जून 2016 (14:28 IST)
बाकू (अजरबेजान)। एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्ण (75 किग्रा) विश्व ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बने और अगस्त में होने वाले रियो खेलों में जगह बनाने से वे सिर्फ एक जीत दूर हैं।
 
दूसरे वरीय विकास ने मंगलवार रात जॉर्जिया के क्वाचात्दजे जाल को 3-0 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में यह भारतीय मुक्केबाज कोरिया के ली डोंगयुन से भिड़ेगा।
 
राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने बताया कि विकास ने सभी 3 राउंड में दबदबा बनाए रखा और इस जीत के लिए उसे काफी पसीना नहीं बहाना पड़ा। जॉर्जिया के खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन विकास ने धैर्य बरकरार रखा और अंत में उसकी राह आसान रही। 
 
विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता विकास से पूर्व मनोज कुमार (64 किग्रा) और सुमीत सांगवान (81) भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं। ओलंपिक में जगह बनाने और पदक सुनिश्चित करने के लिए इन तीनों को अब सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें