क्रिकेट के दीवाने भारत में कोहली सबसे बड़ा नाम ही नहीं बल्कि काफी लोकप्रिय भी है। उनके ट्विटर पर ढाई करोड़ से अधिक फालोअर हैं। फोर्ब्स ने कहा, 'कोहली की बड़ी कमाई पिच के बाहर है जिसमें वह प्यूमा, पेप्सी, आडी और ओकले जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रांड दूत हैं।'
फोर्ब्स ने कहा कि महिला टेनिस स्टार लि ना , मारिया शारापोवा और सेरेना विलियम्स सूची में नियमित थे लेकिन लि 2014 में रिटायर हो गई जबकि शारापोवा 15 महीने के डोप निलंबन के बाद वापसी की कवायद में है। सेरेना सितंबर में बेटी के जन्म के बाद से वापसी की कोशिश में है।
इस सूची में एनबीए के 40 खिलाड़ी हैं। मेवेदर 1843 करोड़ की कमाई के साथ सात साल में चौथी बार शीर्ष पर है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर लियोनेल मेस्सी 744 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर हैं उन्हें एडीडास, गेटोरेड, पेप्सी और हुवेइ के विज्ञापन से मिलते हैं। जबकि पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 724 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है।
ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार 603 करोड़ के साथ 13 पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर है। टेनिस स्टार रोजर फेडरर सातवें, गोल्फर टाइगर वुड्स 16वें, टेनिस स्टार रफेल नडाल 20वें और गोल्फर रोरी मैकलरोय 26वें स्थान पर है।