शमकीर चेस में आनंद समेत कई दिग्गज

गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (22:45 IST)
शमकीर (अजरबैजान)। शतरंज खिलाड़ी वुगर गाशीमोव की स्मृति में आयोजित होने वाले शमकीर चेस 2015 प्रतियोगिता में पांच बार के विश्व चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद समेत कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगें।
 
हैदर अलीयेव सेंटर में कल से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। प्रतियोगिता में वर्तमान विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को पहली वरीयता दी गई है।
 
रेटिंग के हिसाब से आनंद टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता के साथ खेलने उतरेंगे और अगर उनके पिछले टूर्नामेंट 'ज्यूरिख चेस चैलेंज' को ध्यान में रखें तो यह भारतीय खिलाड़ी इस समय शानदार लय में है।
 
आनंद ने ज्यूरिख में क्लासिकल वर्ग में जीत हासिल की थी जबकि सभी वर्गों को मिलाकर अमेरिका के हिकारू नाकामुरा के साथ पहले स्थान पर रहे थे जिसके बाद विजेता के निर्धारण के लिए हुए प्ले ऑफ मुकाबले में उन्हें नाकामुरा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
 
कार्लसन के अलावा आनंद को यहां इटली के फाबियानो कारूअना, नीदरलैंड के अनीश गिरी और रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक से कड़ी चुनौती मिलेगी। इन खिलाड़ियों के अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले स्टार खिलाड़ियों की सूची में अमेरिकी के वेस्ली सो, स्थानीय खिलाड़ी शखरियार मामेद्यारोव एवं राउफ मामेदोव, फ्रांस के मैक्सिम वाशियर-लाग्रैव, इंग्लैंड के माइकल एडम्स शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें