सेंट लुई। पांच बार के विश्व चैंपियन और सुपर ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद रूस के ग्रैंडमास्टर इयान नैपोमनियाची को हराकर सिंकफील्ड शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए। टूर्नामेंट में दो बाजियां बाकी हैं और आनंद के पास लंबे समय बाद खिताब जीतने का मौका है।